नाटकीय ढंग से उप्र के गैंगेस्टर मुठभेड़ में ढेर ।
विभिन्न प्रकार की चतुराई करने के बाद भी विकास दुबे पुलिस के गुस्से से बच ना सका ।
कल मप्र के उज्जैन महाँकाल मंदिर से आत्मसमर्पण करने के नाटकीय ढंग से विकास दुबे गिरफ्तार किया गया था ।
उप्र stf सड़क मार्ग से विकास दुबे को उप्र ले जा रही थी । घटना के अनुसार कानपुर के पास विकास दुबे को ले जा रहे वाहन के पलटी खा जाने के पश्चात विकास दुबे ने एक पुलिस अधिकारी की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोलियों से विकास दुबे मारा गया ।