मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक संपन्न

मप्र काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में पवन कुमार पटेल महासचिव म. प्र. कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के माध्यम से 1000 से ज्यादा सम्माननीय नागरिकों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । जिसमे इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के नगर अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ो लोग कांग्रेस परिवार में शामिल हुए I



आज दिनांक 29 जुलाई 2020 को शाम को विडियो कांफ्रंसिंग के माध्यम से माननीय कमलनाथ जी ने प्रदेश भर के पिछड़े वर्ग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से संवाद किया जिसमे प्रमुख रूप से इंदौर ,भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, सागर, छतरपुर, धार तथा आगर मालवा आदि जिलो के साथ साथ प्रदेश भर से पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया I जिस अवसर पर माननीय कमलनाथ जी के माध्यम से 1000 से ज्यादा नये लोगो को पार्टी से जोड़ा गया, उक्त ऑनलाइन मीटिंग का अयौजन श्री पवन कुमार पटेल महासचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया था । 


श्री पटेल ने बताया की म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल के निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग विभाग पूरी सक्रियता से प्रदेश में काम कर रहा है तथा उनकी मंशा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़ कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत कर आने वाले उप चुनावो में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाना है I तथा 15 वर्षो तक भाजपा की सरकार प्रदेश में थी और पिछड़े वर्ग के कई मुख्यमंत्री होने के बाद भी पिछड़े वर्ग को 14 से 15 प्रतिशित आरक्षण नहीं बड़ा सके और माननीय कमलनाथ जी अपने 15 महीने से भी कम समय के कार्यकाल में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जिसके लिए प्रदेश के पिछड़े वर्ग की तरफ से माननीय नाथ साहब का आभार व्यक्त करते हुए आगे अपने उद्बोधन में पवन पटेल ने कहा की हमारे द्वारा जब “चाय चौपाल चर्चा” के माध्यम से लोगो को कमलनाथ सरकार के जनहितैषी कार्यो को, निर्णयों को आम जनता को विस्तार से बताया जाता है और जब बताया जाता है की कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री थे तो चाहते तो पैसे और पॉवर के दम पर कुछ विधायक खरीद सकते थे लेकिन कमलनाथ जी ने आम जनता के काम को, उनकी परेशानी को दूर करने के उपाय को और इस प्रदेश के प्रगति और विकास को प्राथमिकता दी और अनेको महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रदेश के हित में लिए – तो लोग सोचते है और बोलते है सही है और धीरे धीरे इन सब बातो से आम जनता माननीय नाथ साहब की दीवानी होती जा रही है I आगे नाथ साहब को विश्वास दिलाया की लालची विधायक अपने स्वार्थ के लिय इस प्रदेश कि जनता और माँ जैसी पार्टी को धोखा दे कर जा रहे है तो जाने दीजिये इन विधयाको को जो जनता चुनती है वो जनता हमारे साथ न्याय करेगी और फिर से माननीय नाथ साहब के नेत्रत्व में कांग्रेस पार्टी को इस प्रदेश की सेवा करने का मौका मिलेगा तभी आम जनता,गरीब,किसान और नौजवान के सपनो पुरे होंगे और प्रदेश प्रगति और विकाश के पथ पर आगे बढेगा I


 राजेश यादव "नगर अध्यक्ष-इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग" के नेतृत्व में सैकड़ो लोग कांग्रेस परिवार में शामिल हुए,श्री राजेश यादव एवं श्री विनय सोनी "अधिवक्ता" द्वारा कांग्रेस परिवार के नए सदस्यों का सम्मान किया गया एवं उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया ।