इंदौर में बैंक लूट करने वाले आरोपी और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ , आरोपी गिरफ्त में

इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता ।


इंदौर के परदेशीपुरा चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 6 लाख रु की लूट करने वाले आरोपियों को इंदौर पुलिस में एक मुठभेड़ के दौरान इंदौर के सुपर कॉरिडोर से गिरफ्तार किया ।


पुलिस को सुपर कॉरिडोर पर आरोपियों के छुपे होने की सूचना मिली थी । पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हुए ।


 


कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है ।


घायल आरोपियों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया ।


इंदौर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से एक बड़ी बैंक लूट का जल्द ही खुलासा हो गया ।